मूवी देखने गए परिवार को बैठना होगा अलग-अलग, सिनेमा हॉल जाने से पहले जान लें इन बातों को

By: Pinki Wed, 07 Oct 2020 10:32:05

मूवी देखने गए परिवार को बैठना होगा अलग-अलग, सिनेमा हॉल जाने से पहले जान लें इन बातों को

केंद्र सरकार ने देश में 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए स्डैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (SOP) जारी कर दी। स्डैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर के अनुसार सिनेमा हॉल में फिजिकल डिस्टेंसिंग रखनी होगी। दो लोगों के बीच की सीट खाली रखनी होगी। फिल्‍म शुरू होने से पहले दर्शकों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने वाली एक मिनट की एक फिल्म भी दिखानी होगी। आइए जानते हैं क‍ि सात महीने बाद जब सिनेमाघर घुलेंगे तो क्या बदलाव देखने को मिलेंगे

सिनेमा हॉल में एंट्री कैसे मिलेगी?

- कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए मोबाइल नंबर देना होगा।
- एंट्री के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग होगी। मास्क लगाना अनिवार्य होगा। एसिम्प्टोमैटिक लोगों को ही एंट्री देनी होगी।
- जो लोग कोरोना गाइडलाइन न मानें, उनसे सख्ती से पेश आएं।

ऐसा होगा सिटिंग अरेंजमेंट


- सिनेमा हॉल में एक सीट छोड़कर ही बुकिंग हो सकेगी, 50% से ज्यादा ऑक्यूपेंसी नहीं होगी।
- जिन सीटों को छोड़ा गया उनपर नॉट टू बी ऑक्यूपाइड लिखना होगा।
- ऐसी सीटों पर या तो टेप लगाना होगा या फिर मार्कर लगाने होंगे।
- एक के पीछे एक व्यक्ति नहीं बैठ पाएगा। खाली सीटों के पीछे वाली सीट बुक होगी।

सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में अंदर जाने पर क्या होगा?

- सिनेमा हॉल के अंदर पैकेज्ड फूड की ही परमिशन होगी, ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देना होगा
- सिनेमा हॉल के अंदर फूड और बेवरेजेस की डिलिवरी नहीं मिलेगी।
- लोग कतार में अंदर-बाहर जाएं, इसके लिए फिल्म के बीच में आने वाले इंटरवल का समय बढ़ाया जा सकता है।
- दो शो के बीच का वक्त अलग-अलग होगा।
- एक शो खत्म होने पर लोगों को उनकी सीटों की कतार के हिसाब से बाहर निकाला जाएगा ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।
- एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज किया जाएगा, फिर दूसरे शो के लिए लोग आकर बैठ सकेंगे।

सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स में इंतजाम


- शो से पहले और बाद में और इंटरवल से पहले और बाद में कोरोना अवेयरनेस पर एक मिनट की शोर्ट फिल्म दिखाना जरूरी होगा।
- हॉल के बाहर 6 फीट की दूरी के लिए जमीन पर मार्कर लगाने होंगे।
- क्रॉस वेंटिलेशन हो और AC 24 से 30 डिग्री पर रखें।
- सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल में टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा खिड़कियां खोलनी होंगी।
- ऑनलाइन टिकट बुकिंग को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
- टिकट बुकिंग दिनभर हो। एडवांस बुकिंग की भी सुविधा मिले।
- आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।

दिल्‍ली में कब खुलेंगे सिनेमा हॉल?

दिल्ली में भी तय की गई तारीख से सिनेमाघर खुल सकते हैं। खबर है कि केजरीवाल सरकार ने इस बाबत प्रस्ताव तैयार किया है। अगर प्रस्ताव को उपराज्यपाल की मंजूरी मिलती है तो फिर दिल्ली में भी 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खुल सकते हैं। केजरीवाल सरकार का कहना है कि अब दिल्ली में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। ऐसे में केंद्र ने जो गाइडलाइंस तैयार की है, उनके मुताबिक दिल्ली सरकार भी सिनेमाघरों को शुरू करने के पक्ष में है। सरकार का कहना है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत सारे लोगों के रोजगार चले गए हैं ऐसे में सिनेमाघरों के खुलने से लोगों को फिर से रोजगार मिलेगा। तय की गई गाइडलाइंस का सख्ती से पालन हो और केंद्र की गाइडलाइंल को पूरी तरह से फॉलो किया जाए।

बाकी राज्‍यों में क्‍या है प्‍लान?

सिनेमा हॉल, थियेटर, मल्‍टीप्‍लेक्‍स खोलने पर अंतिम फैसला राज्‍यों को करना है। चूंकि कोरोना का रिस्‍क है, ऐसे में जहां संक्रमण के मामले ज्‍यादा हैं, वहां पर 15 अक्‍टूबर से इन्‍हें न खोलने का फैसला हो सकता है। पश्चिम बंगाल, उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, बिहार, उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्‍यों में तय तारीख से ही थियेटर खुलने की पूरी संभावना है। हालांकि जहां रोजाना पांच हजार से ज्यादा मामले रोजाना आ रहे है उन राज्यों में अभी इन्‍हें बंद ही रखा जा सकता है।

नई फिल्‍में अभी देखने को नहीं मिलेंगी?

सिनेमा हॉल और मल्‍टीप्‍लेक्‍स मालिकों के लिए यह अच्‍छी खबर है। लेकिन हालात देखते हुए अगले कुछ महीनों में नई फिल्‍मों की रिलीज टाली जा सकती है। कोई चांस लेने को तैयार नहीं क्‍योंकि एक तो आधी सीटें ही बुक होनी हैं, दूसरे 15 अक्‍टूबर से सारे सिनेमा हॉल तो नहीं खुलेंगे। अगर 1 नवंबर को भी थियेटर्स खुल जाते हैं तो भी 10-15 दिन के नोटिस पर फिल्‍म रिलीज करना बेहद मुश्किल होगा। ऐसे में कई सिनेमा हॉल मालिकों ने फैसला लिया है कि पुरानी फिल्‍में ही दिखाई जाएंगी।

ये भी पढ़े :

# हाथरस केस / बीजेपी नेता का शर्मनाक बयान - 'धान के खेत में ही क्यों मरी मिलती हैं ऐसी लड़कियां?'

# हाथरस केस / आरोपियों के वकील एपी सिंह ने पीड़‍िता के परिवार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा - भाई ने ही मारा

# हाथरस कांड की जांच कर रही SIT को 10 दिन का और मिला वक्त, आज देनी थी रिपोर्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com